नए कप्तान के आते ही पुलिस हुई सक्रिय. पुलिस मुठभेड़ के दौरान कई मुकद्दमो में वांछित 2 अपराधी गोली लगने से घायल
फतेहपुर। हथगाम थाना छेत्र अंतर्गत सेमरहा नहर पुलिया के पास गोवध से संबंधित संगठित गिरोह के वांछित हिस्ट्रीशीटर व पंजीकृत गैंग के दो सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवांतुक एस पी धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है वही हथगाम थाना अंतर्गत पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे गए है जिसके चलते पुलिस ने चेकिंग तथा वेरिकेटिंग लगा कर पुलिस गस्त अभियान चलाया गया जहा गस्त चेकिंग के दौरान 2 व्यक्ति टीवीएस की बाइक से आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तभी युवक पुलिस बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए भागने लगे पुलिस द्वारा अभियुक्तों को रोकने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दिया तभी पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की गई पुलिस फायरिंग के दौरान अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है जिससे दोनो अभियुक्त घायल है जिनको पुलिस द्वारा उपचार हेतु डिस्टिक हॉस्पिटल सदर लाया गया है इन दोनो अभियुक्तों की पहचान नसीम उम्र 52 व अहसान उम्र 20 के रूप में हुई नसीम पर लगभग 23 मुकदमे है और एहसान पर 3 मुकदमे है दोनो अभियुक्तों के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 अदद तमंचा 315 बोर. 4 अदद कारतूस 315 बोर. 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर. 2020 रुपए नकद व 1 मोटर साइकिल टीवीएस विक्टर जिसमे वह सवार थे बरामद की गई है अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल है जिनको उपचार हेतु सदर अस्पताल लाया गया है अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर गोवध जैसी कई अन्य अपराधिक मुकदमों में लिप्त है तथा डी -15, डी-41 गैंग के सदस्य है इस सराहनीय कार्य में गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाअध्यक्ष वृन्दावन राय थाना हथगाम, वा०उ०नि० देवेंद्र सिंह, उ०नि० अखिलेश, उ०नि० राजन कनौजिया, का० दीपक सिंह, का० वीरेंद्र सिंह, का० अरुण पल, का० प्रवेश यादव, का० दुर्गेश सिंह, व रंजीत कुमार पटेल तथा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव हे०का० अनिल सिंह, हे०का० शैलेंद्र कुशवाहा, का० विपिन मिश्रा, का० अतुल त्रिपाठी, का० अभिमन्यु पटेल, का० ब्रजेश, का० राहुल आदि पुलिस कर्मी इस गिरफ्तारी अभियान में मौजूद रहे आगे की विधिवत कारवाही की जा रही है इस पूरे प्रशंसनीय कार्य को देखते हुए एस पी धवल जायसवाल द्वारा हथगाम थाना टीम तथा स्वाट टीम को 2500 हजार पुरुस्कार देने की घोषणा की है।