*एसपी के सख्ती से 24 घण्टे के अन्दर 85 अभियुक्त गिरफ्तार*
बिन्दकी फतेहपुर। जनपद के सभी कोतवाली और थानों में प्रशासन की नींद उस समय हराम हो गई जब नवागंतुक पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि चाहे जैसे भी हो, जमीन खोदिए या आसमान में जाइए जनपद में जितने भी वांछित/ वारंटी हों उनकी तत्काल गिरफ्तारी करके उनके असली मंजिल तक पहुंचाएं।
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा फतेहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के अंतर्गत आने वाले तीनों फतेहपुर, बिंदकी और खागा तहसीलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व पुरस्कार घोषित, गैंगेस्टर, जिलाबदर एवं वांछित / वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में रविवार को पिछले 24 घण्टे के अंदर जनपद के समस्त थानों द्वारा टीमों का गठन करके अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 15 वांछित व 70 वारण्टियों सहित कुल 85 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद के चारों तरफ इस विशेष अभियान के तहत अपराधियों में खलबली मच गई। पुलिस के इस विशेष कार्यवाही से अपराधियों के सामाजिक त्यौहार रक्षाबंधन में विराम लग गया।