डॉ अनुराग द्वारा श्री भृगु वेद विद्यालय ओमघाट के 42 बच्चों व संतो को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु वितरित की दवाई
डॉ अनुराग द्वारा श्री भृगु वेद विद्यालय ओमघाट के 42 बच्चों व संतो को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु वितरित की दवाई


फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण  अभियान ॐ घाट में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा श्री भृगु वेद विद्यालय ओमघाट के 42 बच्चों व संतो को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि व फल का वितरण किया गया।फिर डॉ अनुराग द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने,शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिये भी बताया गया।इस अवसर पर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती व राममूरत द्विवेदी वेदाध्यापक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र