65 किलो अवैध गंजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है
ऑपरेशन ईगल” के क्रम में अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 65 किलोग्राम अवैध हरा गांजा व 350 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त अपने घर के अन्दर बाड़े में अवैध गांजे की खेती करता था
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन ईगल” चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कई बड़ी कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में
थाना कालिंजर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कालिंजर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौगवां में एक व्यक्ति तस्करी के उद्देश्य से व्यापक पैमाने पर अपने घर के पीछे बाड़े में अवैध रुप से गांजा की खेती किये हुए है साथ ही अवैध हरे गांजे को सुखाकर बिक्री करता है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर अभियुक्त को अपने घर के बाड़े में अवैध गांजे की खेती करते हुए पकड़ा गया । अभियुक्त के कब्जे से 65 किलोग्राम अवैध हरा गांजा व 350 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है ।