भारतीय पर्वतीय महासभा के कार्यालय में मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
न्यूज। भारतीय पर्वतीय महासभा के प्रधान कार्यालय में 78 वा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। महासभा के मुख्य संयोजक श्री दया कृष्णा डालाकोटी जी द्वारा झंडा रोहण किया गया
महासभा के पदाधिकारी द्वारा आज खेलकूद का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने अपने भागीदारी दिखाई।
महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री पान सिंह भंडारी जी ने कहा देश अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है, आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं. चाहे वह हमारा किसान हो, हमारा जवान हो या हमारे नौजवानों का हौसला हो, हमारी माताओं बहनों का योगदान हो। शोषित पीड़ित, वंचित हो. स्वतंत्रता के प्रति उसकी निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति उसकी श्रद्धा. ये पूरी दुनिया के लिए प्रेरक घटना है. मैं ऐसे सभी को नमन करता हूं। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी ने संबोधन में सबसे पहले देश की आजादी के लिए जान गंवाने वाले वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने कहा कि आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश के लिए मर मिटने वाले अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय के नारे लगाने वाले, अनगिनत भारत माता के सपूतों के स्मरण करने का दिन है. आजादी के दिवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्वतंत्रता में सांस लेने का मौका दिया. ऐसे हर महापुरुष के प्रति महासभा अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करती है।
इस मौके पर संयोजक मोहन सिंह बिष्ट जी ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू की अत्याचार को गंभीर विषय बताते हुए हम सबको एक संगठित करने की बात भी कहीं।
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में महासभा द्वारा इसका पुरजोर विरोधी किया गया । आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य संरक्षक श्री पान सिंह भंडारी, मुख्य संयोजक श्री दया कृष्णा डालाकोटी, संयोजक मोहन सिंह बिष्ट ,अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष पूरन सिंह , प्रचार मंत्री भुवन सिंह नेगी,कार्यालय प्रभारी दिनेश उप्रेती , सह कार्यालय प्रभारी डॉक्टर अमित पांडे, कृष्ण जोशी, श्रीमती कमला भंडारी, श्रीमती माया जोशी, बलवंत देवड़ी, श्रीमती रितु बिष्ट, श्रीमती नमिता भंडारी, किशन सिंह बिष्ट, कृष्ण सिंह, प्रतीक सिंह बिष्ट, मोहन चंद जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।