धूम धाम से मनाया गया 78वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह
बांदा। क्षेत्रीय सहकारी समिति बदौसा रोड़ अतर्रा में78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम धाम एवं हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समिति के प्रांगण को केसरिया रंग के गुब्बारों, झालर एवं तिरंगे झंडे से सजाया गया। जो बहुत ही मनमोहक लग रहा था। क्रय विक्रय के अध्यक्ष उदितनारायन द्विवेदी एवं वीपैक्स के अध्यक्ष दीनदयाल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से झण्डा फहराया एवं राष्टगान गाया भारत माता की जय के नारों से प्रांगण गूंज उठा। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजेश चौधरी , डीसीबी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर समिति के संचालक ओम प्रकाश गौतम, रामदत्त पांडेय, उमाशंकर त्रिपाठी, जितेंद्र कुशवाहा,राजाबाबू, विपैक्स संचालक कृष्णकुमार दीक्षित, ब्रम्मदत्त गर्ग, कुलदीप कुशवाहा, श्यामसुंदर यादव , रामप्रसाद तिवारी उपास्थित रहें। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन अतर्रा भरतलाल कोटार्य, भाजपा नेता आत्माराम शुक्ला, राकेश गौतम मेजर, सुनील त्रिपाठी, मधुकर पांडे, शाशिकांत राजन,संजय साहू, राजेश गिरी, योगेंद्र सिंह पवन सोनी तथा डीसीबी शाखा अतर्रा के प्रबंधक घनश्याम मौर्य, बदौसा के शाख प्रबंधक शिवप्रताप मिश्रा, पूर्व शाखा प्रबंधक पन्नालाल गुप्ता सचिव सीएमएस राम सिंह, प्रभारी सचिव वीपैक्स रामेंद्र द्विवेदी,आराधना, आशीष,कृष्ण गोपाल, आदर्श मिश्रा एवं सहकरिता परिवार के साथ साथ भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।