यूपी में किसानों मिलेंगे 80 हजार तक, स्वदेशी गाय पालने पर 40% अनुदान दे रही सरकार
न्यूज़।मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत किसानों को स्वदेशी नस्ल की गाय पालने पर लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों महिलाओं में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही देशी नस्लों की गायों की नस्ल संवर्धन के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य होगा।योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी स्वदेशी नस्ल की दो गायों को क्रय करने, ट्रांजिट बीमा, तीन वर्ष का पशुबीमा, चारा काटने की मशीन, गायों के रखरखाव के लिए शेड निर्माण पर किए गए कुल व्यय का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।पशुपालक प्रति इकाई दो लाख रुपये तक के व्यय पर अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकेंगे। योजना का लाभ अन्य प्रदेशों से स्वदेशी नस्ल की गंगातीरी, थारपारकर, गिर, साहीवाल, हरियाणवी, रेड सिंधी आदि गाय पालने पर ही दिया जाएगा।