फलेरिया से बचाव हेतु आशा,ANM और आंगनबाड़ी कार्यकत्तियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
फतेहपुर। जिले में फलेरिया जैसी गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को दवा खिलाने और गांवों में बढ़ते मरीजो को देखते हुवे शासन की मंशा के अनुसार दिए गए आदेशों के अनुसार आने वाली 10 अगस्त से जिले में चलने वाले IDA फलेरिया रोग से बचाव हेतु घर घर जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क दवाईयों का वितरण कर डोर टू डोर दवाइयों को खिलाने का अभियान चलाया जाना सुनिश्चित हुआ जिसके परिपेक्ष्य में आज 1 जुलाई को खागा CHC और विजयीपुर PSC में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टर ने क्षेत्र से आई हुई एएनएम आशा बहू और आंगनबाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम किया खागा CHC के वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक राधेश्याम भारती ने कहा कि आशा बहू ANM और आंगनवाड़ी तीनों मिलकर घर-घर जाकर फलेरिया की दवा खिलाने का काम करेगी तो वही विजयपुर PSC प्रभारी चिकित्सक सी के पांडे ने अपनी टीम के साथ आई हुई सभी आशा बहू को प्रशिक्षण दिया और घर-घर जाकर 10 अगस्त से चलने वाली फलेरिया रोग से बचाव अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा निर्देश दिए वही यह भी कहा कि जिस गांव में घर-घर सर्वे नहीं होगा तो ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।