निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित
निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित 

फतेहपुर। (20वां) को डा काउंट सीजर मैटी क्लीनिक ब्लॉक अमौली ज़िला फ़तेहपुर  में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डा देवानंद द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जन्म दाता डा काउंट सीज़र मैटी जी के चित्र में पुष्प अर्पित करके शिविर का शुभारंभ किया।
ई. एच. डा. रश्मी( प्रभारी अधिकारी जिला कानपुर देहात) ने इस शिविर में महिला रोगियों की  बीमारियों को भली भांति जांचा परखा ।महिलाओं  में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में जानकारी की कमी, आर्थिक स्थिति ऐसी  ही तमाम स्थितियां उनके रोगों को जटिल बना देती हैं। ऐसे रोगियों को डा.रश्मी ने ई.एच.दवाऐं दीं तथा साथ में कुछ परहेज भी बताया।शिविर का समय अपरान्ह 2बजे से 5 बजे शाम तक चला।
बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उ.प्र. के प्रभारी अधिकारी जनपद फ़तेहपुर ई.एच.डा. वकील अहमद ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की दवाओं  का आधार पेड़ -पौधों का अर्क़ हैं।इस लिए यह किसी को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाती हैं।
टिप्पणियाँ