पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
कानूनी कार्रवाई करके भेजा गया न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात दंपति को न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सैमसी गांव से पुलिस ने गुरुवार को दहेज हत्या के आरोपी चंद्र भूषण उम्र 70 वर्ष तथा उनकी पत्नी सोमवती उम्र 65 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया बताते चले कि लगभग दो माह पहले गिरफ्तार किए गए दंपति की बहू अंकिता देवी ने घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतक महिला के पति अखिलेश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने मृतक महिला के ससुर चंद्र भूषण तथा सास सोमवती को गिरफ्तार कर लिया तथा कानूनी कार्रवाई करने के बाद न्यायालय भेज दिया।