दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत दो लोगों ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के जोशियाना मुहल्ला निवासी रवींद्र कुमार कनौजिया के 37 वर्षीय कनौजिया ने सोमवार की रात पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार धाता थाना क्षेत्र के बमरौली गांव निवासी सूरजबली के 35 वर्षीय पुत्र दुर्गा ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक दुर्गा के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी गीता प्रेमी के संग भाग गई थी। जिसको लेकर वह मानसिक तनाव में था और घटना को अंजाम दे दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से कटे वृद्ध की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ममरेजपुर के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों ने रामबली पुत्र रामचरण निवासी लक्ष्मणपुर मजरे इब्राहिमपुर के रूप में करते हुए बताया कि वह अपनी ससुराल बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव गया था। वहां से वापस आते समय हादसा हो गया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भतीजे संदीप ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेलर पलटने से चालक की मौत
फतेहपुर। खागा कस्बा के अंतर्गत एनएच-2 में सोमवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट जाने से 50 वर्षीय चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के जिला हजारीबाग थाना बही गांव डोमरडी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामकुमार ट्रेलर लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। तभी खागा कस्बा के अंतर्गत एनएच-2 में अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
गाय से टकराई बाइक, वृद्धा की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर के समीप सड़क पार कर रही गाय से बाइक टकरा जाने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी बिंदा प्रसाद की पत्नी शिव प्यारी अपने दामाद विनोद कुमार के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही वह बैरमपुर गांव के पास पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रही गाय से बाइक टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में युवती ने जहर खा दी जान
- ससुरालीजनों पर प्रताड़ित कर जहर देने का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाह महमदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार शाह महमदपुर गांव निवासी रितेश कुमार की पत्नी मंजुला उर्फ सानिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लाए। जहां हालत ठीक न होने पर कानपुर के लिए रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के मामा सत्यम ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन भैंस व रूपयों की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आए दिन उसको प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होते देख परिजनों ने उसकी भांजी को मारने-पीटने के बाद जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------