जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने–अपने पदेन दायित्वों का संवेदनशीलता के साथ निर्वाहन करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए, साथ ही अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों के कार्यों पर शतत निगरानी बनाए रखे। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमों की प्रगति की अद्यतन स्थिति को जाना और स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने क्षेत्र के आशा एवं ऐनम की समय–समय पर बैठक करते रहे एवं जिनकी कार्य की प्रगति ठीक नहीं है, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा जिन आशाओं का कार्य सही नही है, को नियमानुसार नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाय। गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदनशीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखे और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस में सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं व जांचे संवेदनशीलता के साथ कराई जाए के लिए वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस के पहले ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुनादी कराई जाए एवं संबंधित कर्मचारीगण समय से उपस्थित रहे, साथ ही जिला स्तरीय/खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से आकस्मिक निरीक्षण भी कराया जाय, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अपने केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और निरन्तर साफ-सफाई कराते रहे। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहने का कार्य करे और आवश्यकतानुसार नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच/दवाएं भी दिलाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सी0एम0एस0 पुरूष, डीपीएम, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारीगण सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।