*विधातीपुर में नहीं रुक रहा संक्रामक बीमारी का प्रकोप*
*विधातीपुर में नहीं रुक रहा संक्रामक बीमारी का प्रकोप*

*16 नये मरीज मिले, दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेजा*

*एक महिला व बच्ची की जा चुकी है जान*
नगर पंचायत असोथर के वार्ड विधातीपुर में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है 16 नए रोगियों को चिन्हित करके उनका उपचार किया गया है पीएचसी प्रभारी डा नीरज गुप्ता की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव में भ्रमण करके उल्टी दस्त से पीड़ित 16 नए रोगियों को दवांए देकर संक्रामक रोग से बचाव के उपाय सुझाए गये 
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की टीम आज दूसरे दिन  गांव में लगी रही दवा नाला , नाली,घूर गड्ढो व अन्य जलभराव वाले स्थानों में छिड़काव व फफिंग किया गया कूड़ा कचरा उठाने के लिए पूरा हमला लगा रहा  चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने वार्ड का भ्रमण किया और  48 सदस्यसीय सफाई कर्मियों की टीम गांव की गलियों को चकाचक करने में लगाए गए हैं । ईओ एचपी सिंह ने बताया कि जलभराव वाले सभी वार्डों में  सफाई कर्मियों कि टीम लगाकर सफाई कि जायेगी
नगर पंचायत असोथर के वार्ड विधातीपुर में संक्रामक बीमारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जांच करने पहुंची टीम को 16 नए मरीज मिले, अब 54 रोगी चिन्हित किए गए हैं 
 दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उल्टी - दस्त, डायरिया जैसे संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीज हर दूसरे घर में चारपाई पर पड़े हुए हैं।
एक दर्जन से अधिक मरीज फतेहपुर शहर के निजी अस्पतालो में अपना इलाज करवा रहे हैं।
ज्ञात रहे की संक्रामक बीमारी की चपेट में आई बच्ची व महिला की मौत के बाद सीएमओ के निर्देश पर हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा बीते मंगलवार से प्रतिदिन पूरी सतर्कता बरतते हुए टीम बनाकर विधातीपुर पहुंच रहा है। जिला मुख्यालय से गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दवा वितरण किया जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया।
 टीम में डॉक्टर के के सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अब्दुला जिला महामारी विज्ञानी  जलभराव दूषित पानी की वजह से विधातीपुर गांव में संक्रामक बीमारी फैली है।
इंडिया मार्का हैंडपंप से व आर ओ का फिल्टर पानी पीने के लिए ग्रामीणों से कहा। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने गुरुवार को  विधातीपुर में शेष बची नालियों की साफ सफाई, सड़क पर ईंट और मिट्टी डालकर, नालियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा और फागिंग किया
सोमवार को 10, वर्षीय शुभी व चुनका झाल कि  40, ऊषा की उल्टी दस्त से मौत हो गयी थी
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र