भुर्जी जाति के परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकॉर्न मेकिंग मशीनें निःशुल्क
भुर्जी जाति के परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकॉर्न मेकिंग मशीनें निःशुल्क


बाँदा - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजिन्दर कौर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 में परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों व अन्य व्यक्तियों एवं पिछडे वर्ग के भुर्जी जाति के परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकॉर्न मेकिंग मशीनें निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 10 व्यक्तियों को पॉपकार्न मशीन वितरित की जानी है। जिसका चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाना है।
विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन, कटरा-बाँदा में सम्पर्क कर एवं मोबाइल नम्बर-9580503143, 7651871625 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अतः उपरोक्त उद्योग में रूचि रखने वाले इच्छुक महिला एवं पुरूष जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो, वह अपना आवेदन-पत्र कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र- परिवार रजिस्टर की नकल, फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड के साथ समस्त दस्तावेज पूर्ण कर बोर्ड के वेबसाइट upkvib.gob.in की ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत "आनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एव आवंटन" के नाम से अपलोड है, जिसमें आनलाइन पंजीकरण कर अपने दस्तावेज सहित आवेदन-पत्र दिनांक-05-09-2024 तक कार्यालय में जमा कर दें। लाभार्थियों का चयन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा। तदोपरान्त चयनित लाभार्थियों को मुख्यालय लखनऊ से पॉपकार्न मेकिंग मशीने प्राप्त होने पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वितरण कराया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन, कटरा-बाँदा में सम्पर्क कर एवं मोबाइल नम्बर-9580503143, 7651871625 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र