पन्द्रह अगस्त कि पूर्व संध्या पर नगर को सजा कर जन जनजागरण पर जोर
असोथर संवाददाता।आजादी के जश्न को एक दिन पूर्व नगर पंचायत को तिरंगा से सजाया गया और बेहतर रुप सफाई जारी है नगर पंचायत असोथर के चेयरमैन नीरज सिंह सेगर की अगुवाई में व्यापारीयो सभासद अन्य नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में नागरिक ने हाथों में तिरंगा लेकर बाइक से भ्रमण किया सभासद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया आजादी के लिए अपने प्राणों को आहुत करने वाले अमर सपूतों को नमन करने के साथ समाज में उत्साह बढ़ाने का संदेश दिया गया