बातचीत के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार
बातचीत के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार


कानपुर – गिरोह की महिलाएं अश्लील वीडियो कॉल करतीं थीं, साथी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते थे। पीड़ित को वीडियो भेजने के बाद कभी सीबीआई तो कभी क्राइम ब्रांच का अफसर बन रुपये वसूलते थे। अश्लील वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह में शामिल महिलाएं और युवतियां साथियों की ओर से मुहैया कराए गए नंबरों पर अश्लील वीडियो कॉल करतीं थीं। पीछे खड़ा साथी दूसरे मोबाइल फोन से इसकी रिकॉर्डिंग कर लेता था। इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेल करने का खेल। पहले पीड़ित को वीडियो भेजते फिर सीबीआई या क्राइम ब्रांच का अफसर बन रुपये वसूल लेते थे। ऐसे ही मामलों की शिकायत पर पश्चिमी जोन की स्वाॅट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) टीम और कल्याणपुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दंपती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे सेक्स्टॉर्शन गैंग नाम दिया है। इनके पास से 14 मोबाइल, तीन बाइक, तीन एटीएम कार्ड, बैंक खातों में फ्रीज 34 हजार रुपये और 2840 रुपये बरामद किए हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र