एडिप योजना अंतर्गत सामाजिक अधिकारिकता शिविर का किया गया आयोजन
एडिप योजना अंतर्गत सामाजिक अधिकारिकता शिविर का किया गया आयोजन


फतेहपुर।सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभय प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, मुखलाल पाल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,  राजेन्द्र पटेल, विधायक, जहानाबाद, श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक खागा आदि ने प्रतिभाग किया। अवगत कराना है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी "आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक किया जा रहा है। अतः उपरोक्त के क्रम सरकार के मार्ग दर्शन एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा प्रातः 11:00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रेक्षागृह फतेहपुर में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को उपकरण वितरण का आयोजन किया गया।आयोजन में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हांकित 555 दिव्यांगजनको लाभान्वित किये जाने हेतु सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। इन सहायक उपकरणों में 92 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 284 ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्ट केन इत्यादि का वितरण किया गया है।
वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी  द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजनों की कर्मठता के कारण ही जनपद फतेहपुर का नाम लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं एशिया पेसिफिक रिकार्ड में सम्मिलित हुआ है। साथ ही जिला प्रशासन के अद्वितीय प्रयास के कारण पूरे प्रदेश में जनपद फतेहपुर में सबसे अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है। जिलाधिकारी  द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही जनपद में प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र की भी स्थापना की जाएगी, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के लिए इंतजार न करना पड़े एवं उन्हें उपकरण हेतु आवेदन करते ही उपकरण प्रदान कर दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मूक-बधिर दिव्यांगजनों की असुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय विशेष दिव्यांग कैम्प का आयोजन भी किया गया था। इस कैम्प में 244 मूक-बधिर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए गए है। 
वितरण शिविर कार्यक्रम में प्रदीप रमन, उपजिलाधिकारी सदर फतेहपुर, सुश्री श्वेता सिंह, उप जिलाधिकारी, प्रमोद सिंह चन्द्रोल, जिला विकास अधिकारी, सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर एवं एलिम्को की तरफ से सुरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ