आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक
बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा शिकायतकर्ता से मोबाइल पर वार्ता कर उसके संतुष्ट होने के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने जनपद चित्रकूट एवं बाॅदा की रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में नियमित रूप से निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करायें, इस कार्य में कोताही न बरती जाए तथा विद्युत बिलिंग सही रूप से ही करते हुए वितरित किये जायें। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन किसानों के खातों का मिलान एवं केवाईसी ऋुटि को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश संयुक्त कृषि निदेशक एवं सम्बन्धित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज शीघ्र कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए चित्रकूट एवं हमीरपुर जनपद में पीएम आवास योजना में तेजी से प्रगति लाने तथा चित्रकूट एवं बाॅदा मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के साथ आवासों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नये आवासों के पत्रों को आवास चिन्हित एवं सर्वे कार्य में कडी निगरानी एवं पूर्ण पारिदर्शिता रखी जाए। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सड़कों का निर्माण एवं सड़कों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ किये जाने तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा सड़कों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंनेे सेतुओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ निर्माणाधीन पुलों के सभी कार्य एप्रोच रोड सहित पूर्ण किये जायें।
जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, वहां पर जलापूर्ति निश्चित रूप से समय के अनुसार करायी जाए तथा सभी अवशेष कार्यों को आगामी सितम्बर, 2024 तक अवश्य पूर्ण करायें। उन्होंने खोदी गयी सभी सड़कों को गुुणवत्तायुक्त मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। चित्रकूट के जल निगम के अधिशाषी अभियंता के कार्यों में प्रगति धीमी पाये जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। 15वें वित्त आयोग के कार्यों में चित्रकूट तथा हमीरपुर में शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के नियमित रूप से संचालित रखने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत आरसीसी सेन्टरों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं में जनपद चित्रकूट में तेजी के साथ कार्योें को गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। आॅपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को शीघ्र पूूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित किये जाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर न नही मिलने पायें। उन्होंने सहभागिता योजना के अन्तर्गत गायों को दिये जाने तथा लभार्थियों का भुगतान समय से कराया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण में रोपित किये गये विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों की जीओ टैगिंग कराये जाने तथा उन्हें सुरक्षित रखने के लिए उपाय किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना, नवजात बच्चों का शत्् प्रतिशत पंजीकरण, टीकाकरण कराये जानेे तथा वीएचएसएनडी दिवस नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में आयोजित कर बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने हेतु प्रत्येक बच्चे का वजन अवश्य करायेे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं, दिव्यांगजनों की पेंशन तथा कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए नये पात्र लाभार्थियों का शीघ्र सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए किसानों को समय से बीज वितरण कराये जाने, फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी बैंकों एवं ब्लॉक स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए।