नवागत पुलिस कप्तान द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से दहशत में अपराधी
नवागत पुलिस कप्तान द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से दहशत में अपराधी 

जिले के 21 थानो की पुलिस ने जिला बदर, गैंगस्टर, वांछित व पुरस्कार घोषित 87 अभियुक्तों को दबोचा 

महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने का अधीनस्थों को पढ़ाया एसपी ने पाठ, शांति भंग में आठ पर हुई कार्यवाही 

 जनता दर्शन में पहुंचने वाले लोगों को जगी न्याय की आस, कानून व्यवस्था का कायम होगा साम्राज्य

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले लिलरा गांव कांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार


फतेहपुर। जिले में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को पुन: स्थापित करने के लिए जिले का कार्यभार संभालने वाले तेज़ तर्रार नवागत पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने अपने अधीनस्थों के पेंच कसना शुरू कर दिया है, जिसका नतीजा यह रहा की श्री जायसवाल द्वारा चार्ज संभालने के तीन दिन के भीतर 87 गैंगस्टर, जिला बदर, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
ज्ञात रहे की थरियाव थाना क्षेत्र के चोरी की सरिया प्रकरण मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज मंडल द्वारा की गई छापा मार कार्यवाही के बाद शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया था। श्री सिंह के स्थान पर कुशीनगर के तेज़ तर्रार पुलिस कप्तान धवल जायसवाल को जिले की कमान सौपी गई। नवागत पुलिस कप्तान ने जिले की कमान संभालते ही अधीनस्थों को पुलिसिंग व्यवस्था मेनटेन करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, जिसका सार्थक परिणाम रहा की सदर कोतवाली-पांच, हुसैनगंज-पांच, मलवा-दो, खागा-सात, खखरेरू-दो, धाता-दो, सुल्तानपुर घोष-एक, थरियाव-चार, राधानगर-छः, हथगांव- पांच, असोथर-छः, ललौली-तीन, गाजीपुर-सात, चांदपुर-छः, जाफरगंज-एक, बिन्दकी-छः, कल्याणपुर-चार, बकेवर-एक, जहानाबाद-चार, औग पुलिस ने पांच मिला कर 87 गैंगस्टर, जिला बदर, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के लिलरा गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, जबकि अलग-अलग थाना पुलिस के द्वारा शांति भंग के मामलो में आठ लोगों का चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने अपने कार्यालय पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद उनके निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दे रहे हैं, जिसकी वजह से फरियादियों के भीतर न्याय की आस जगी है..! बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा के मामले में गंभीरता दिखाने एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं, जिसका असर अब दिखने भी लगा है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र