*फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या*
बिन्दकी/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के कपरिया ऊसर मजरे करनपुर गांव में एक अधेड़ ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दो -तीन दिन से आसपास बदबू आने पर पड़ोसियों ने जब उसके घर जाकर देखा तो अधेड़ फांसी पर लटकता हुआ मिला।
कपरिया ऊसर गांव के रामविलास निसाद उम्र लगभग 45 वर्षी घर पर अकेले रहकर मजदूरी करता था। पड़ोसियों ने बताया कि तीन माह पहले उसका पत्नी रामप्यारी से संतान न होने को लेकर झगड़ा हुआ था, तब से रामप्यारी मायके में रह रही थी। रामविलास शराब का लती था, पहले भी अक्सर पत्नी के साथ झगड़ता रहता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पत्नी के जाने के बाद घर मे अकेले ही रह रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि वह ज्यादा किसी से बात नही करता था, शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, आसपास बदबू फैलने पर जब देखा गया तो घर मे ताला बन्द था और पर्दे से ढके बरामदे में लगी बांस की बल्ली से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, सोमवार की देर शाम घटना की जानकारी होने पर पर गांव में ही रहने भाई शिवप्रसाद को बुलाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कान्ती सिह ने बताया कि मृतक के भाई शिवप्रसाद की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम भेज कर कार्यवाही की जा रही है।