*शानदार पहल ग्रामीणो ने किया श्रमदान*
खागा फतेहपुर! विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल में वर्षो पहले बनी सड़क दलदल में तबदील हो चुकी है, जिससे राहगीरो और ग्रामीणो को बारिश के दिनों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की ग्रामीणो की शिकायत को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारी ने ग्राम पंचायत में तैनात सचिव को तत्काल ग्रामीणो को समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देशित किया। सचिव ने अधिकारियों के निर्देशानुसार ग्रामीणो की मदद से मदद अली पुर से लेकर शिवप्रसाद के डेरा तक मार्ग के गड्ढो में टूटे ईंट डलवाये। जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप दीक्षित, जय मिश्रा, दीपू, दीपक, राज, बब्बू, छोटू निर्मल आदि ने मुख्य रूप से श्रमदान किया।