*पनेरूवा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हरछठ का पर्व*
फतेहपुर/अमौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पनेरूवा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया हरछठ का पर्व हरछठ की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है जैसा कि बताते हैं कि सामने चौकी या फिर कोई लकड़ी के पाटी पर गौरी गणेश कलश रखकर हरछठ की सृष्टि देवी की मूर्ति या फिर प्रतिमा की पूजा करते हैं जिससे पूजा पाठ करने की सामग्री में बिना हल से जुताई के उगा हुआ धान चावल महुआ के पत्ते धान की लाई भैंस का दूध दही घी आदि रखते हैं आप लोगों को बता दें कि मान्यता है कि श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था इसके करण इस दिन बलराम जी की पूजा करने का विधान है मान्यताओं के अनुसार हरछठ पर भगवान बलराम के साथ हर छठ माता की विधिवत पूजा करने से संतान को अच्छा स्वास्थ्य लंबी आयु की प्राप्ति होती है!