जिला प्रशासन से की गयी शिकायत, उपजिलाधिकारी ने अवैध निर्माण पर चलवाया बुल्डोजर
फतेहपुर।तहसील बिंदकी के अन्तर्गत जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी बुजुर्ग में खलिहान की सुरक्षित जमीन जिसकी गाटा संख्या 1049 है, पर भू-माफियाओं की कुदृष्टि पड़ गयी जिससे माफियाओं की नियत उक्त खलिहान की सुरक्षित जमीन पर कब्जा करने की हो गयी, फिर क्या था प्रधान ने अपने गुर्गों को लगाकर उक्त जमीन पर लेखपाल संग मिल अवैध निर्माण शुरू करवा दिया जबकि इस सम्बन्ध में स्थानीय लेखपाल से पत्रकार द्वारा जरिये दूरभाष उक्त मामले में जानकारी चाही गयी, जिस पर स्थानीय लेखपाल ने बताया कि उक्त खलिहान की जमीन जिसकी गाटा संख्या 1049 है वह सुरक्षित भूमि है जिस पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया गया है जबकि निर्माण लगातार दूसरे दिन भी चल रहा था। निर्माण भी कोई ऐसा वैसा नहीं की जिसकी भनक तहसील प्रशासन को न हो सके बल्कि भारी मात्रा में दिनदहाड़े पिलर खड़े कर दीवार छत बराबर ऊंची कर दी गयी जिस पर सिर्फ छत पड़ना बाकी रह गया था इतनी जल्दी इतना निर्माण एक दिन में हो पाना सम्भव तो नहीं बल्कि इसके पीछे सफेद पोश नेताओं या फिर प्रशासन के किसी बड़े अधिकारी का तो हाथ होगा ही जो इतनी तेजी के साथ इतनी ज्यादा मात्रा में निर्माण करवा लिया गया। सूत्रों की माने तो इस तरह के अवैध कामों में देवरी चौकी इंचार्ज का नाम सुर्खियों में है जो कि इससे पहले भी इसी तरह देवरी बुजुर्ग में हो रहे अवैध घूर के एक मामले में भी विवाद का मुख्य कारण रहा है जिस पर आवाज उठाने पर पत्रकार की आवाज को अपने पॉवर के बल पर मुकदमा पंजीकृत कर दबाने की कोशिश की गई लेकिन जब जांच हुई तो पत्रकार की शिकायत सही व दुरुस्त निकली। बताया जा रहा है कि देवरी बुजुर्ग में हो रहे अवैध कब्जे व विवाद में मुख्य लोगों में यदि कोई है तो वह मौजूदा ग्राम प्रधान के साथ लेखपाल की भी भूमिका संदिग्ध है साथ ही प्रशासनिक अमले की बात करें तो स्थानीय स्तर पर बल प्रयोग हेतु देवरी चौकी इंचार्ज भी इस पर अपनी बराबर की सहभागिता निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं जिनकी मिली भगत से आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं प्रतिदिन घट रहीं हैं यदि ऐसे में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समय रहते अपने-अपने विभाग के दोषियों पर त्वरित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो किसी दिन अप्रिय घटना को घटने से कोई रोक न सकेगा। फिलहाल दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री ने अवैध कब्जे को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया जिससे समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।