नलकूप का कनेक्शन न जोड़ने पर युवक को पीट कर किया घायल
नलकूप का कनेक्शन न जोड़ने पर युवक को पीट कर किया घायल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा शुरू की जांच

बिंदकी फतेहपुर।निजी नलकूप का कनेक्शन ना जोड़ने पर एक युवक को धार-दार हथियार से हमला कर लहू लहान कर दिया गया पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से किया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दुगरेई गांव निवासी शिव लखन उर्फ छोटू उम्र 27 और पुत्र सहदेव प्रजापति बिजली का छोटा-मोटा काम करता है बताया जाता है कि गांव के राजू अवस्थी पुत्र चंद्रिका प्रसाद अवस्थी ने अपने निजी नलकूप का कनेक्शन जोड़ने को कहा जी शिव लखन उर्फ छोटू ने कनेक्शन जोड़ने से इनकार किया इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया राजू अवस्थी ने धारदार हथियार से हमला कर शिव लखन उर्फ छोटू को घायल कर दिया जिसके चलते उसका सिर फट गया और लहू लहान हो गया शिव लखन उर्फ छोटू कोतवाली बिंदकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ