सड़क हादसे में घायल पीडब्ल्यूडी बेलदार की मौत
फतेहपुर। विगत बीस दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर के समीप स्कूटी की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय पीडब्ल्यूडी में तैनात बेलदार घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह घर पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव निवासी स्व. बचानी पासवान का पुत्र रामदीन पीडब्ल्यूडी में बेलदार के पद पर तैनात था। 19 जुलाई को काम के सिलसिले में हुसैनगंज रोड जमालपुर गया था। तभी स्कूटी ने टक्कर मार दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन पेसे के अभाव में कानपुर न ले जाकर घर पर ही इलाज करवा रहे थे। अचानक तबियत बिगड़ने पर आज लगभग दस बजे उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल आए और मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां महिला समेत दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के मौदहा निवासी इलियास अपनी 30 वर्षीय पत्नी शीरीन को लेकर शहर के ज्वालागंज मिट्टी में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही बाइक मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव के पास पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव निवासी मो. रमजान का 50 वर्षीय पुत्र मो. कमाल ई-रिक्शे में बैठा था। तभी गांव के समीप ही तेज रफ्तार आ रहे बाइक से ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर मलवां थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी स्व. पच्चू का 55 वर्षीय पुत्र लक्षमण साइकिल से शहर की ओर आ रहा था। जब वह बेलवारा गांव के समीप पहुंचा तभी वाहन ने टकराकर घायल हो गया। वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीर मवई गांव निवासी रंग बहादुर सिंह का 50 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर सिंह बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने शीरीन व चंद्रशेखर सिंह की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
घरेलू विवाद में बड़े भाई को पीटा
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरी रामपुर में मंगलवार की सुबह घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सेवरी रामपुर गांव निवासी बछराज का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र का अपने छोटे भाई धीरेंद्र से घरेलू विवाद हो गया। इसी बीच गुस्से में आकर छोटे भाई ने धीरेंद्र को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। तभी आस-पास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पुलिस को सूचना दे दिया। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत मे लेते हुए घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
------------------------------------------------------------------------------------