पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम सगुनापुर मजरे शिवराजपुर में रविवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सगुनापुर मजरे शिवराजपुर गांव निवासी गिरधर का पुत्र अंश खेलते-खेलते घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा संदीप ने बताया कि घर के पास ही रजोल यादव ने चक्की बना रखी थी और सामने गड्ढा खुदवाया था। उसने बताया कि दस वर्ष पूर्व चक्की बंद हो गई है। इसके बावजूद भी रजोल ने गड्ढा नहीं पुरवाया था। जिससे मासूम अंश खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। अंश मां-बाप का एकलौता पुत्र था। मां सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है।
------------------------------------------------------------------------------------
ट्रक मंे घुसी अनियंत्रित स्कूटी, भाई की मौत बहन गंभीर
- जेब में मोबाइल फटने से कटोघन टोल प्लाजा के समीप हुआ हादसा
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के समीप स्कूटी सवार की जेब में अचानक मोबाइल फट जाने से अनियंत्रित होकर स्कूटी खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के थाना कड़ा गांव दरियापुर निवासी बद्री प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार अपनी बहन रोशनी के साथ स्कूटी से बड़ी बहन शोभन की ससुराल आ रहे थे। जैसे ही यह लोग खागा के कटोघन टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी अचानक श्रवण कुमार की जेब में रखा मोबाइल फट गया जिससे अनियंत्रित होकर स्कूटी रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे श्रवण कुमार की मौके पर मौत हो गई वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल रोशनी को उपचार के लिए हरदों अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देख प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। मृतक के चाचा गया प्रसाद ने बताया कि मृतक कल ही सूरत से घर आया था।
------------------------------------------------------------------------------------
रेलवे ट्रैक से शव बरामद, हत्या का आरोप
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई रेलवे ट्रैक से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 20 वर्षीय युवक का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के चक बिसौली गांव निवासी स्व. सुरेश का पुत्र निर्भय सिंह लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता था। बताते हैं कि बीस दिन पूर्व वह घर आया था। जिसका शव कोराई के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि उसका भाई निर्भय सिंह लखनऊ में पढ़ाई करता था। लगभग बीस दिन पूर्व ही वह घर आया था। उन्होने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा से टकराई बाइक, युवक गंभीर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के 50 नंबर ओवर ब्रिज पर रविवार की सुबह ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी बद्री विशाल का पुत्र दिनेश रविवार की सुबह बाइक से शहर किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह 50 नंबर ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------