*गर्भवती महिला के साथ मारपीट हालत नाज़ुक,अस्पताल में भर्ती*
गर्भवती महिला ने आम तोड़ने से मना किया तो तीन महिलाएं उसके ऊपर टूट पडी और लात घूसों हंसिया डन्डा से पिटाई करके मरणासन कर दिया
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है
असोथर थाना क्षेत्र के भैरवां गांव निवासी धर्मेंद्र साहू की पत्नी विमला जंगल में खेत और बगीचे की रखवाली करने रोज कि तरह गयी थी विमला के पेड़ों में गांव के ही पुत्तीलाल मौर्य कि पत्नी जावित्री और दो बेटियां मोनिका प्रियंका आम तोड रही थी बिमला ने आम तोड़ने से मना किया तो तीनो महिलाएं आक्रामक हो गयी और गर्भवती विमला को लाठी डंडा हंसियां लात घूसों से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया शोरगुल सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों के ललकारने के बाद तीनों महिलाएं विमला को गंभीर हालात में छोड़ कर फरार हो गयी धर्मेंद्र साहू घटनास्थल पहुंच कर डायल 112 को फोन करके पुलिस बुला लिया और घायल पत्नी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया है पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है और पीड़िता कि चोंटो के परीक्षण व उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में भर्ती कराया गया है यहां से अल्ट्रासाउंड व उपचार के लिए विमला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य का कहना है कि मेड़िकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी