ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी नहीं निकली पानी कि धार
फतेहपुर।महर्षि कालोनी के पीछे कि पानी टंकी का ट्रांसफार्मर लोड रखते ही तीनो फेस उडा दिया।पानी की हाय तोबा से उपभोक्ता परेशान हैं अड़तालिस घंटे गुजरने के बाद ट्रांसफार्मर रखा गया लेकिन चल नहीं पाया।
शहर के महर्षि इंटर कॉलेज के बगल कि पानी टंकी का ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में पानी कि समस्या खड़ी हो गयी है विजली विभाग द्वारा डैमेज ट्रांसफॉर्म रखवा दिया गया जलापूर्ति ठप है शहरवासी बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं शहर के इंडिया मार्का हैंडपंप देख रेख के आभाव में पानी दे रहे हैं जिन हैंडपंपों से पानी निकल रहा है वहां नागरिकों कि लंबी लाइनें लग रही है अड़तालिस घंटे से जलापूर्ति नहीं हुई जलकल विभाग के जेई विजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदला गया तकनीकी खराबी के कारण चल नहीं पाया विद्युत विभाग में सूचना दर्ज करवा दी गयी है ट्रांसफार्मर के ऊपर तार गिरने से समस्या खड़ी हुई थी।
आबूनगर उपकेंद्र के एसडीओ जितेंन्दर नाथ ने बुधवार शाम को बताया कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही इस पानी टंकी से महार्षि नगर कालोनी साईं बिहार कालोनी गडरियन पुरवा काशीराम कालोनी तेलीयानी ब्लॉक के सामने की आबादी तांम्बेश्वर नगर प्रथ्वीपुरमं को पानी की सप्लाई की जाती है