गोकुल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में मैदा उतारने गए ट्रक ने गार्ड को कुचला दर्दनाक मौत,
घटना के एक घंटे बाद भी नहीं बंद हुई फैक्ट्री,
आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, कंपनी के अधिकारी फरार
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
फतेहपुर। जिले के औग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फूड फैक्ट्री में मैदा उतारने गए ट्रक ने ड्यूटी कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। इस हादसे के बाद भी फैक्ट्री के अधिकारी अपने काम में लगे रहे और निरंतर फैक्ट्री चलती रही जिससे आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा। उधर घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल फैक्ट्री में पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के औग थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैदा उतारने गए एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोते हुए ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह 48 वर्ष निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्याणपुर, फतेहपुर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद कंपनी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया, किंतु कंपनी के अधिकारियो के कान में जू तक नहीं रेंगी और हादसे के एक घंटे बाद भी न तो फैक्ट्री का काम रोका गया और ना ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फैक्ट्री में काम कर रहे किसी कर्मचारी ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों को दे दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों का यह रवैया देखते हुए नाराजगी जाहिर की और हंगामा करते हुए फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने लगे। सिक्योरिटी गार्ड की मौत से आक्रोशित परिजनो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही औग, कल्याणपुर एवं बकेवर थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, किंतु जब परिजन नहीं माने तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गार्ड की मौत से पर जानू का रो-रो कर बुरा हाल है।