जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक  सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण इकाई राष्ट्रीय जलागम एवं ई०ई०सी० खागा फतेहपुर द्वारा विगत वर्ष 2023-24 में समस्त संचालित योजनाओं- आर०के०वी ० वाई  खेत तालाब योजना, आर०के०वी०वाई० एन०एम०एस०ए०, पं०दीनदयाल किसान समृद्धि योजना एवं डब्ल्यू०डी०सी० पी०एम०के०एस०वाई 2.0 योजना की समीक्षा की ।  उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2023-'24 में विभिन्न योजनओं में कराये गये कार्यों का अक्षांश एवं देशांतर फोटोग्राफ्स सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराए एवं डब्ल्यू०डी०सी० पी०एम०के०एस०वाई 2.0 योजनांतर्गत आजीविका संवर्धन में स्वंय सहायता समूहों को वाटरशेड विकास कार्यों हेतु प्रेरित किया जाये तथा तालाबों में मत्स्य पालन हेतु वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए, कृषकों को प्रेरित किया जाये। 
भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत चयनित परियोजनाओं को समिति के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला वन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त आजीविका मिशन, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि अधिकारी, जिला उघान अधिकारी, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग, जिला अग्रणी बैंक (एल०डी०एम०), उमेश चन्द्र शुक्ला प्रग्या ग्रामोथान संस्थान, अग्रणी कृषक शिवबहादुर एवं  रामशंकर यादव अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र