राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा से शिष्टाचार भेंट
जनपद बांदा में कार्यभार ग्रहण करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत
बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के पदाधिकारियो ने नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी से शिष्टाचार भेंट कर जनपद बांदा में कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया एवं जनपद बांदा में कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी। साथ ही संगठन की डायरी भेंट की। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने अपने संगठन के उपस्थित समस्त पदाधिकारियो का परिचय कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अखिल भारतीय स्तर का संगठन है जो "राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक एवं शिक्षक के हित में समाज" की धारणा को लेकर कार्य करता है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त पदाधिकारी राष्ट्रवादी भावना को मूल में रखकर विद्यालयों में कार्य करते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी समस्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग निर्भीक हो करके विद्यालयों में अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनको फोन द्वारा या स्वयं आकर के अवगत कराएं । बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होने दी जाएंगी।
शिष्टाचार भेंट में समस्त जिला पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष,महामंत्री सहित प्रत्येक ब्लॉक से 5-5 पदाधिकारी उपस्थित रहे।