महात्मा गांधी सभागार में खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी के साथ आवश्यक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
महात्मा गांधी सभागार में खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी के साथ आवश्यक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी0 इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्गो, सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 व सार्वजनिक स्थलों में विशेष कार्ययोजना बनाकर साफ सफाई कराए। कार्यालय जाते समय औचक निरीक्षण करे, सफाई नायकों के साथ फील्ड में जाय इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।  जहा अतिक्रमण हो उनको चिन्हित कर नोटिस जारी करे, ग्राम सभाओं में जहा भी हैंडपंप खराब है उनको तत्काल सही करवाए। सभी खंड विकास अधिकारी व ईओ तत्काल अपने अपने कार्यालय में लैंडलाइन कनेक्शन करवाए व ब्लॉक/नगर पंचायत पर निवास करे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि बी 0एस0एन0एल0 से संपर्क कर सबका सामूहिक लैंडलाइन कनेक्शन करवाए। किसी भी कार्यालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से न बैठे यदि किसी कार्यालय में कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बैठा या कार्य करता हुआ पाया गया तो संबंधित कार्यालयध्यक्ष पर कार्यवाही होगी। उन्होंने सभी से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर अपर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, समस्त खंड विकास अधिकारी, ईओ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र