खजुहा ब्लाक के बरेठर बुजुर्ग प्रधान कागजों में कराते हैं कार्य हकीकत कोसों दूर
बिन्दकी फतेहपुर।तहसील क्षेत्र के ब्लाक खजुहा ग्राम पंचायत बरेठर बुजुर्ग में कागजों में हो रहा है विकास कार्य धरातल से कोसों दूर यह बात ग्राम पंचायत बरेठर बुजुर्ग के ग्रामीणों का है कहना ग्राम प्रधान हीरा देवी सिर्फ कागजों में करा रही है कार्य जो मौके पर सही भी साबित हो रहा है बरेठर बुजुर्ग गांव किनारे ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन जो 18से 20 बिस्वा बताई जा रही है इसी जमीन पर आम अमरूद के पेड़ लगें हैं एक एक करके पेड़ काटे जा रहे हैं और इस जमीन को पट्टे के नाम पर लोगों से रुपए भी ले लिए गए हैं बुद्ध लाल, मेवालाल, हरि मोहन,सौनी, सहित 10से15लोगो से पट्टा देने के नाम पर एक एक लाख रुपए ले लिए गए हैं लेकिन अभी तक पट्टा नहीं दिया गया है इसी तरह क्षेत्र पंचायत की तरफ़ से गांव किनारे एक नाली का निर्माण कराया था इस नाली निर्माण दिखा कर रुपए निकाले गए रोड़ लाइट का 20022,23 में दो लाख तिरपन हजार रुपए निकाले गए और लाइट अभी तक नहीं लगाई गई है सफाई के नाम पर प्रधान हीरा देवी ने अपने देवर के नाम रुपए निकाले गए जबकि शासन का सख्त आदेश है कि ग्राम प्रधान अपने परिवार या रिश्तेदार को काम का भुगतान नहीं कर सकता है इसी तरह भैरों बाबा के चबूतरे से लेकर अनिल कुशवाहा तक आर सी सी रोड बनी हुई है जो सही सलामत भी है इस पर मिट्टी डालकर आर सी सी सड़क बनाने का कार्य चल रहा है जबकि गिट्टी डालने के बाद आर सी सी सड़क बनाने का मानक तय है श्री कृष्ण के दरवाजे से मुन्ना लाल के घर तक नाली मरम्मत दिखाकर रुपया निकाल लिया गया जबकि मौके पर नाली ही नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र में दरवाजा खिड़की लगाने के नाम पर रुपए निकाले गए जबकि मौके पर न ही दरवाजा लगा है और न ही खिड़की लगी है इसी प्रकार ग्रामपंचायत सचिवालय में कार्य शुरू होने से पहले ही मेन गेट का दरवाजा और इंटरलॉकिंग के नाम पर रुपए निकाले गए जब ग्रामीण एतराज़ जताया तो दिखाने के लिए कार्य शुरू किया स्कूल में निजी कार्य के लिए ग्राम प्रधान ने हरा भरा आम का पेड़ कटवा लिया वृक्ष लगाओ अभियान के तहत हजारों पेड सूख गए और पेड़ लगाने के नाम पर रुपए निकाले गए ग्रामीणों का आरोप है कि 40से50 लाख रुपए निकाले गए हैं काम के नाम पर लेकिन हकीकत में कोई काम नहीं हुआ है जब इसकी शिकायत ब्लाक खंड अधिकारी से किया तो एक कमेटी बना कर जांच के लिए एडीयो पंचायत, एड़ीयों सी जेई आर एस से जांच हुई लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई और न ही जांच के विषय में ग्रामीणों के पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया गया है ग्रामीण यहां तक कहते हैं कि जब एक चोर दूसरे चोर को जांच कराएंगे तो चोर कभी भी नहीं पकड़ में आएगा अब डीएम से ग्रामीणों का कहना है कि निष्पक्ष जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाएं अगर जांच नहीं कराई गई तो आने वाले समय में प्रसाशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और फिर भी नहीं कोई कार्यवाही होती है तो लखनऊ में जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक़ायत करेंगे।