पीएम आवास कि पात्रता में हेरा फेरी किया तो दर्ज होगी एफआईआर
पीएम आवास कि पात्रता में हेरा फेरी किया तो दर्ज होगी एफआईआर

असोथर संवाददाता।प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को मुहैया कराने के लिए पात्रता सूची बनाने का बिगुल बज गया है सभी गांवों में खुली बैठको कि तिथियां तंय कर दी गई है मुनादी प्रचार प्रसार के बाद बैठको का आयोजन करके लाभार्थियों का घर-घर सत्यापन करके पात्र को ही लाभांवित किया जाए अगर किसी कि पात्रता में  प्रलोभन या फिर द्वैष बस हेराफेरी करने कि शिकायत मिली तो जांच के बाद जिम्मेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
आज गुरुवार को ग्राम  प्रधान पंचायत सचिव  रोजगार सेवक  क्षेत्र पंचायत सदस्यों,संभ्रांत नागरिकों  की बैठक का आयोजन असोथर विकास खंड सभा कक्ष में किया गया बैठक में खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने खुले शब्दों में शासन की गाइड लाइन  पढ़ के सुनाया और कहा कि इस गाइड लाइन के इतर अगर कहीं पर शिकायत मिलती है तो  जिम्मेदारो कि जवाबदेही  होंगी 
सरकार की गाइड लाइन में पचास हजार रुपए अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लोन लेने  वाले तीन,चार पहिया वाहन स्वामी दो कमरों से अधिक मकान वाले आयकर दाता,पन्द्रह हजार रुपए से अधिक मासिक आमदनी सरकारी नौकरी करने वालों पांच एकड़ से अधिक जमीन के मालिको को सूची में स्थान नहीं दिया जाएगा और गांव के सभी गरीबों को इस बार सूची में शामिल करके उन्हें पक्की छत मुहैया कराने का शत-शत प्रयास किया जाए ताकि इस बार कोई गरीब रह न जाए, असोथर ब्लाक के संरक्षक एवं भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने जिम्मेदारो को पार्दर्शी ढंग से काम करने कि सलाह दिया है।
 एडीओ राजवीर सिंह अशरफ अंसारी प्रधान संघ के अध्यक्ष उदय सिंह मौर्य पंचायत सचिव आशीष पांडेय ने  विचार  रखे इस मौके पर चेतन तिवारी शिवपूजन तिवारी राम लखन निषाद स्वामी दीन निषाद रामकरन यादव  आदित्य कुमार प्रधान बेसड़ी सहित बड़ी संख्या मे लोग रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र