ग्राम प्रधान की मनमानी से विकास कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा इस्तेमाल
ग्राम प्रधान की मनमानी से विकास कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा इस्तेमाल

मकनपुर में हो रहे नाली निर्माण कार्य में घटिया ईंट और 1/8 का लगाया जा रहा मसाला

प्रधान पति द्वारा कराए जा रहे कार्य में नहीं बरती जा रही पारदर्शिता  
योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा है प्रधान पति और सचिव


हुसैनगंज फतेहपुर।भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकनपुर में प्रधान पति और ग्राम सचिव की मिली भगत से कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है! नाली निर्माण कार्य मकनपुर के मुख्य मार्ग पर चल रहा है, जिसमें राजमिस्त्री द्वारा 8/1 का मसाला और सेवड़ा ईंट लगाई जा रही है! नाली निर्माण में काम कर रहे राज मिस्त्री रामकृपाल और राज बहादुर ने बताया कि प्रधान ने हमसे 1/8 का मसाला लगाने के लिए कहा है, हम उतना ही काम कर रहे हैं, जब घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के बाबत प्रधान पति बद्री प्रसाद से बात की गई तो उनका कहना था कि इस विषय में हमें कुछ नहीं मालूम क्या लागत है कितने मीटर है! यह तो ग्राम सचिव ही बता सकते हैं, जब ग्राम सचिव चंद्र प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की और कुछ बताने से कतराते रहे! उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में अभी कुछ नहीं मालूम क्या लागत है कितने मीटर है! यह तो प्रधान ही बता सकते हैं! दोनों एक दूसरे पर धकेलते रहे! मकनपुर में चल रहे नाली निर्माण कार्य में प्रधान पति अपनी मनमानी पर उतारू है! जबकि योगी सरकार की मंशा है कि विकास कार्य में पारदर्शिता बरती जाए, और अच्छा कार्य हो! लेकिन ग्राम सचिव और  प्रधान पति की मिली भगत से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है! जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र