चोरी की चार मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की चार मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान खागा पुलिस को मिली सफलता

 फतेहपुर। जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटोघन गांव के निकट हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकडे गए अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास खागा कोतवाली में दर्ज है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के मंझिलगांव चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोटर साइकिल चोरों सादिक उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 25 वर्ष निवासी सलेमपुर मजरे कल्लनपुर थाना खागा व संजय साहू पुत्र शंकर लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष को चोरी की चार मोटर साइकिल व एक तमंचा मय कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध खागा कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 118/2020 धारा 323, 325, 504 भारतीय दंड विधान के तहत पूर्व में दर्ज है।  बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 245/24 धारा 317 (2)/318 (4)/336 (3)/338 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय भेजा गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक  विकास सिंह चौकी प्रभारी मझिलगांव, उ0नि0 बिन्धेश कुमार गिरि, का0 सोनू यादव, का0 राजेश सिंह, का0 ओमकार चौहान, का0 ओमवीर सिंहशामिल रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र