काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
फतेहपुर।काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना के संरक्षण में एवं इतिहास विभाग के तत्वाधान में प्रो.मीरा पल एवं आनंद नाथ के निर्देशन में "काकोरी ट्रेन एक्शन " विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की मनोरमा देवी, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय की हेमा दुबे तथा तृतीय स्थान एम ए प्रथम वर्ष की अनीता और द्वितीय वर्ष की निशा ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर प्रोफेसर प्रो सरिता गुप्ता, प्रोफेसर मीरा पाल , प्रो शकुंतला , प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती , श्याम जी सोनकर, डॉ. प्रशांत द्विवेदी,शरद चंद्र राय , वसंत कुमार मौर्य ,डॉ चंद्र भूषण, सुश्री अनुष्का छौंकर डॉ राजकुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।