राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी0इंदुमती के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आशाओं द्वारा स्वागत गीत व जादूगर द्वारा जादू का मंचन किया गया। वित्तीय वर्ष 2023–24 में 46 उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं, आशा संगिनी, बीसीएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक ब्लॉक व नगरीय से आशाओं को ब्लॉक स्तरीय प्रथम, द्वितीय व तृतीय, आशा संगिनी व बीसीएम को जनपद स्तरीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जो इस प्रकार है–
प्रथम श्रेणी में आशा को रु0 5000, द्वितीय श्रेणी में रु0 2000 एवं तृतीय श्रेणी में रु0 1000 
आशा संगिनी  प्रथम श्रेणी रु0 5000, द्वितीय श्रेणी में रु0 3000 एवं तृतीय श्रेणी में रु0 2000 
बीसीएम प्रथम श्रेणी को रु0 5000 की धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आशा/आशा संगिनी  स्वास्थ्य के प्रति नागरिकों को घर घर जाकर जागरूक करती है और नागरिकों स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में आप लोगो को सम्मानित करना मतलब आपको कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री   आधी आबादी को आगे बढ़ा रहे है, स्वस्थ भारत के लिए आपकी जिम्मेदारी सराहनीय है, आप द्वारा समय समय पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।मुख्यमंत्री  की प्रेरणा से प्रदेश में 67 मेडिकल कॉलेज बनवाए गए है, जिनमें से 57 मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। जनपद फतेहपुर पूर्व में स्वास्थ्य की रैंकिंग में 63वें स्थान पर था, आपकी मेहनत और लगन से अभी 36 वें नंबर पर है, आप लोग जनपद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संजीदा है, हम सबको एकजुट होकर जनपद व प्रदेश का विकास करना है, यह तभी होगा जब लोग अपने अपने कार्यों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से करेंगे। आप आगे आकर कार्य करे सरकार आपके साथ खड़ी है, सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें यह बहुत ही पुण्य का कार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कहा कि जिलाधिकारी  के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आशा(एक्रीडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट)के नाम से ही दायित्व का पता चलता है कि स्वास्थ्य के प्रति कितनी महत्वपूर्ण आप लोगो की भूमिका है। सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम जैसे नियमित गतिविधियां, कम्युनिटी प्रोसेस , मातृ स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, पीएमवीवाई, आरकेएसके, राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत 67 इंडिकेटरो पर आप द्वारा कार्य किया जाता है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे कि नागरिक स्वस्थ जीवन में आगे बढ़ते है। जनपद में 2340 आशाएं कार्य कर रही है, जो स्वास्थ्य के प्रति लोगों को घर–घर जाकर जागरूक करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी से कार्य करते हुए नागरिकों के भलाई के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे है, जिसमें आप लोग एक महत्वपूर्ण कड़ी है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी की देखरेख में भव्यता के साथ आयोजन किया गया और कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र