अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्य तिथि में किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के 05 सदस्यो ने रक्तदान
फतेहपुर। अमर शहीद लाला जगत नरायन जी की पुण्यथिति में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र 05 रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया , रक्तदान करने वालो में आशीष सिंह चौहान, अभिषेक सिंह चौहान, अंकित, अनुराग, बृजेन्द्र शर्मा ने स्वेच्छिक रक्तदान किया और रक्तदाताओं ने संदेश दिया कि हम सब तीन माह में रक्तदान करते है जिससे एक्सीडेंट व जरूरतमंद मरीज जिनके पास रक्तदात्ता न होने पर समय से उनकी मदद हो सके।
इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉक्टर अनुज सिंह, टेक्निकल सुपरवाईजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन स्वाति भदौरिया, पूजा , डाटा ऑपरेटर कौशल वर्मा , लैब असिस्टेंट कमला प्रसाद उपस्थित रहे व मेडिकल कॉलेज के छात्र अचल सिंह, हरेंद्र कुमार, पूनम मौर्या उपस्थित रहे।