विद्युत उपकेंद्र असोथर में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर,अब उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजली
विद्युत उपकेंद्र असोथर में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर,अब उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजली

असोथर/फतेहपुर।विद्युत उपकेंद्र असोथर में लगा दस एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर तीन  मांह पहले जल गया था जिसकी वजह से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था  लड़खड़ा गई थी विजली को लेकर आये दिन धरना प्रदर्शन हंगामा हो रहा था भाकियू के बैनर तले किसानों व्यापारियों अन्य उपभोक्ताओं ने कई बार प्रदर्शन किया तब जाकर      ट्रान्सफार्मर कि रिपेयरिंग करवा कर रखवाया गया।
भाकियू अराजनैतिक असोथर ब्लाक इकाई के किसानों की मेहनत का 
 प्रतिफल अब दिखने लगा है पिछले माह किसानों कि मासिक बैठक में ट्रांसफार्मर प्रमुख मुद्दा रहा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया था कि असोथर नगर पंचायत में 10 एमवीए के फूके ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बनवाकर लगाया जाएगा जिसका संज्ञान लेकर एसी ने 9 सितंबर को किसानों कि होने वाली मासिक बैठक से ठीक एक दिन पहले 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवा दिया है
 एसडीओ एस तनेजा ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से किसानों को   आवश्यकता अनुसार विजली नहीं मिल पा रही थी अब सभी छः फीडरो को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जायेगी भाकियू राजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष  रविदेव सिंह गौतम, प्रमोद कुमार ,कुलदीप यादव कैलाश शुक्ला चंद्रभान सिंह जरौली ,अजय विक्रम सिंह रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र