दंगल में राजस्थान के विवेक सिंह को फतेहपुर के श्रीराम ने पटखनी देते हुए 31 हजार रुपये इनाम में जीता
थरियाव फतेहपुर। सौ वर्ष से अधिक समय से चले आ रहे विशाल दंगल में इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल में फतेहपुर जिले के लमेहटा गाँव के अलावा, फतेहपुर आलवा,गोरखपुर, बिहार, पंजाब, कानपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, राजस्थान, हरियाणा, प्रयागराज, बादा, सहित अन्य जिलों से आएं दर्जनों से अधिक पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती लड़ते रहे। दंगल में सैकड़ों गावों के लोगों ने पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हुए। इसके अलावा मेले में दूरदराज से आई महिलाएँ घरेलू समान की खरीददारी भी करतीं नजर आई वहीं मेले में बच्चे भी खिलौना- झूले का आनंद लेने के साथ साथ चाट, पकौड़े, चाऊमिन, बरगर जलेबी खा कर दंगल का आनन्द ले रहे थे
हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत टेक्सारिया बुजुर्ग गाँव मे दंगल एवं मेला कमेटी की ओर से 100 वर्षों से गाव बाहर बने एक पुराने तालाब के बीचो बीच में लगातार विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल, और मेला देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहतीं। दंगल में नव युवा दंगल कमेटी के अध्यक्ष ने दंगल की शुरुआत फतेहपुर से खुसी के साथ राजबहादुर गोरखपुर के मध्य कुश्ती शुरू किया गया। जिसमें खुसी फतेहपुर विजयी घोषित हुई हैं। मुस्कान हरियाणा के अंजलि गाजियाबाद के बीच जमकर दांव पेंच दिखाते हुए मुस्कान हरियाणा जीत हासिल किया
पूर्व थरियाव ग्राम प्रधान मोती यादव ने फतेहपुर महिला पहलवान खुशी एवं राजबहादुर गोरखपुर महिला व पुरुष पहलवान का हाथ मिलाकर कुस्ती शुरू करवाया। जहाँ एक ओर फतेहपुर की महिला पहलवान एवं गोरखपुर के पुरुष पहलवान के बीच दोनों पहलवानों की कुश्ती काफी रोचक रहीं जिसमें फतेहपुर की महिला पहलवान खुशी विजयी हुई।
इसके अलावा फतेहपुर से श्रीराम लमेहटा और विवेक सिंह राजस्थान के बहुत जोरदार दांव पेंच दिखाते हुए एक दूसरे को जमकर पटखनी देते नजर आ रहें थे। काफी देर घमासान कुश्ती के बाद श्रीराम लमेहटा फतेहपुर विजयी हुए। जहाँ तालियाँ को जोरदार बजा कर फतेहपुर के श्रीराम का स्वागत किया गया।
31 हजार रुपये ईनामी की कुश्ती जीत कर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया। वही राजस्थान के विवेक सिंह को फतेहपुर की धरती पर हार का मुंह दिखना पड़ा। इसके अलावा लगभग पचास कुश्ती और लड़ी गई। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष धनराज मौर्य, पूर्व प्रधान मोती यादव,अवधेश मौर्य सीतापुर, कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति, पुत्तन लोधी, मुलायम यादव,ओमकरन लोधी,
नरसिंह यादव, रामखेलावन bdc,राजकुमार गौतम, शिवकुमार गौतम, मुन्ना पासवान, बबलू यादव, कल्लू लोधी, सर्वेश गौतम, वीरेंद्र, श्यामलाल, राहुल, संतलाल मौर्य, कमेटी के संचालक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने दंगल में अपने डायलॉग बोलते नजर आए वहीं शाम तक दंगल में सैकड़ों की भीड़ मौजूद रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि फतेहपुर सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल,फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।