35 वीं क्षेत्रीय प्रतियोगिता का सरस्वती विद्या मंदिर में समापन*
*35 वीं क्षेत्रीय प्रतियोगिता का सरस्वती विद्या मंदिर में समापन*
 
 फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रही 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के विजेताओं भैया एवं बहिनों को अतिथियों व विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख तेलियानी के प्रतिनिधि डा. अभिषेक त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिथि परिचय व स्वागत प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने किया। फतेहपुर विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह ने आशीर्वचन दिया। प्रथम स्थान बाल वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय स्थान पर रहा। बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। किशोर वर्ग भैया में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय रहा जबकि किशोर वर्ग बहिनों में काशी प्रथम, अवध प्रांत नगरीय द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। तरूण वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय रहा। बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता बाल वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, कानपुर प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय, बहिनों में गोरक्ष प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय, किशोर वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय, बहिनों में कानपुर प्रांत प्रथम, काशी प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय स्थान पर रहा। तरूण वर्ग भैयाओं में कानपुर प्रांत प्रथम, काशी प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा जबकि बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, कानपुर प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद ने आभार जताया। सभी विजेता भैया/बहनों को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर प्रांतीय खेल प्रमुख राकेश, जगदीश, अयोध्या प्रसाद व प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र