35 वीं क्षेत्रीय प्रतियोगिता का सरस्वती विद्या मंदिर में समापन*
*35 वीं क्षेत्रीय प्रतियोगिता का सरस्वती विद्या मंदिर में समापन*
 
 फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रही 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के विजेताओं भैया एवं बहिनों को अतिथियों व विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख तेलियानी के प्रतिनिधि डा. अभिषेक त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिथि परिचय व स्वागत प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने किया। फतेहपुर विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह ने आशीर्वचन दिया। प्रथम स्थान बाल वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय स्थान पर रहा। बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। किशोर वर्ग भैया में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय रहा जबकि किशोर वर्ग बहिनों में काशी प्रथम, अवध प्रांत नगरीय द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। तरूण वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय रहा। बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, गोरक्ष प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता बाल वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, कानपुर प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय, बहिनों में गोरक्ष प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय, किशोर वर्ग भैयाओं में काशी प्रांत प्रथम, अवध प्रांत द्वितीय व कानपुर प्रांत तृतीय, बहिनों में कानपुर प्रांत प्रथम, काशी प्रांत द्वितीय व अवध प्रांत तृतीय स्थान पर रहा। तरूण वर्ग भैयाओं में कानपुर प्रांत प्रथम, काशी प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा जबकि बहिनों में काशी प्रांत प्रथम, कानपुर प्रांत द्वितीय व गोरक्ष प्रांत तृतीय रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद ने आभार जताया। सभी विजेता भैया/बहनों को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर प्रांतीय खेल प्रमुख राकेश, जगदीश, अयोध्या प्रसाद व प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र