साइबर ठगों ने सिपाही बनकर युवक से ठगे 6500 रुपए, थाने में दी तहरीर
असोथर फतेहपुर।साइबर ठगों ने गुरुवार को पुर बुजुर्ग गांव निवासी राजेंद्र के मोबाइल नंबर में 11 बजे 9044307315 से काल आई और बोला मैं थरियांव थाने से बोल रहा हूं आपके नाम की एफआईआर है अभी हम आपको गिरफ्तार करने आपके घर आ रहे हैं अगर आपको इससे बचना है तो मेरे नंबर पर अभी 6500 रुपए ट्रांसफर करो इतनी बात सुनते ही राजेन्द्र घबरा गया और दिए गये मोबाइल नंबर 7310877092 में 5000 रुपए भेज दिया इसके बाद पुनः काल आई कि अभी 1500 और भेजो तब मामला रफा-दफा होगा जब मैंने 1500 नहीं भेजें और शुक्रवार को सुबह उसी नंबर पर काल किया तो बताया कि मैं असोथर थाने से बोल रहा हूं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला असोथर थाने आ तुझे बताता हूं इसके बाद भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत की है।