शिवम शुक्ला ने गौ माता के लिए दान किया 90 कुंतल हरी घास
गौ रक्षा समिति के प्रयास से लगातार लोग प्रभावित हो कर दान कर रहे हैं
बाँदा - विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के लगातार प्रयास से आम लोग प्रभावित होकर गौ माता के लिए दान कर रहे हैं आज इसी प्रयास से नवाब टैंक के पास शिवम शुक्ला जी के खेत में लगभग 90 से 100 कुंतल तक हरी घास लगी हुई है उन्होंने तुरंत गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष को सूचना दी जिला अध्यक्ष अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और देखा कि घास गोवंश के लिए उचित है इसके बाद तुरंत ही तिंदवारा ग्राम पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया गया और उनको कहा गया कि आप यह गोवंश को लिए यहां से कटवा कर ले जाइए और गौ माता को खिलाएं
विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते बताया कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास शिवम शुक्ला जी के द्वारा ऐसा ही सहयोग हर व्यक्ति करता रहे तो गोवंश है कभी भूख से नहीं मारेगी लेकिन दान करने वाले बहुत कम मिलते हैं
इस मौके में शिवम शुक्ला जी को गौ रक्षा समिति की ओर से अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया
शिवम शुक्ला जी ने बताया कि हम गौ माता के लिए हमेशा कार्य करते रहे हैं और गौ माता के लिए हमेशा खाने के लिए कुछ ना कुछ दान करते रहते हैं
और आगे भी गौ माता के लिए एक विशेष अभियान चला कर दान की अपील की जाएगी जिससे गोवंश को भूख से बचाया जा सके अधिकतर गौशालाओं में गोवंश भूख से मारता है क्योंकि जो गौशाला संचालक होता है गोवंश को संपूर्ण रूप से भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते जिससे गोवंश भूख से तड़प तड़प कर मर जाते हैं
इस मौके में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया गौ सेवक संतशरण अवस्थी दादू भैया जी उपस्थित रहे