श्री खाटू श्याम जी पवित्र यात्रा की बस यात्रियों को लेकर रवाना
सामाजिक एवं धार्मिक कार्य का यह सराहनीय प्रयास। योगेन्द्र शर्मा
कानपुर।नौबस्ता के शिवधाम मन्दिर प्रांगण से श्री खाटू श्याम जी महाराज की पवित्र यात्रा की बस रवाना हुई। शुभारंभ महन्त अरुणपुरी चैतन्य जी महाराज एवं पार्षद योगेन्द्र शर्मा यश के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनीष बाजपेई ने क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा एवं महन्त अरुणपुरी महाराज को मल्यार्पण कर श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा भेंट की। यात्रा में जा रहे भक्तो को संबोधित करते हुए पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों के द्वारा यह सामाजिक एवं धार्मिक कार्य सराहनीय है तथा बस यात्रा श्री खाटू श्याम जी श्री बाला जी धाम पुष्कर तथा मथुरा वृंदावन के लिए रवाना की गई। पार्षद योगेंद्र शर्मा एवं मनीष बाजपेई ने सभी यात्रियों को पटका पहनाकर प्रसाद सामग्री भेंटकर आशीर्वाद लिया। बस रवानगी के दौरान यात्रियों ने हारे का सहारा श्री श्याम बाबा हमारा जय श्री श्याम के जोरदार नारे लगाकर जोश भरा। इस मौके पर मुख्य रूप से मनीष बाजपेई राजीव गुप्ता नरेंद्र शर्मा रोहित शर्मा अनुज बाजपेई राजेश शुक्ला सरोज पांडेय सुनील झा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय एवं भक्त मौजूद रहे।