लाइनमैन के ऊपर जातिवाद करने के लगे आरोप,
लाइनमैन के ऊपर जातिवाद करने के लगे आरोप,

 पक्षपात पूर्ण तरीके से की जा रही विद्युत आपूर्ति


बांदा - जनपद में किसानों ने लाइनमैन के ऊपर जातिवाद के आधार पर पक्षपात पूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद के कमासिन क्षेत्र अंतर्गत 33/11के०वी, विद्युत उपकेंद्र बीरा से सामने आया है। जहां पर रविवार को लगभग आधा दर्जन किसानों ने विद्युत उप केंद्र पहुंचकर आप बीती सुनाई। किसानों का कहना है कि बीरा फीडर सबसे छोटी लाइन है इसके बावजूद बीरा लाइन सही तरीके से नहीं चल पा रही हैं और यदि पावर हाऊस से तीनों फेस बराबर  दिया भी जाता है तो लाइनमैन रामलखन यादव के द्वारा सवर्णों के निजी समरर्सिबल की तरफ जाने वाली लाइन को काट दिया जाता है। इसी लाइन में 166 नंबर राजकीय नलकूप भी प्रभावित रहता है शेष सभी एरिया के निजी व सरकारी नलकूप चलते नजर आते हैं।वहीं आज चार दिनों से हमारे तरफ की विद्युत सप्लाई बंद होने से हम सबकी धान की फसल खराब हो रही है। किसानों ने कहा है कि हमारी मांग है कि उक्त लाइनमैन का ट्रांसफर कर दिया जाए या फिर बिना पक्षपात किए हर जगह की लाइन में बराबर बिजली की आपूर्ति कराई जाएऔर अगर ऐसा नहीं हुआ तो आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र