कबड्डी व बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले*
*कबड्डी व बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले*
 
 फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रान्तों से आई टीमों के भैया एवं बहनों से क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने परिचय लिया। इस दौरान क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, सह संगठन मंत्री राम मनोहर, संभाग निरीक्षक अजय दुबे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह व सभी कोच एवं शारीरिक के आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।
दिन भर चली विभिन्न प्रतियोगिता गोरक्ष प्रांत नगरीय से किशोर वर्ग भैया एवं काशी प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग भैया ने जीत हासिल की। काशी प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग बहिन एवं अवध प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग बहिन ने जीत दर्ज कराई। काशी प्रांत नगरीय तरूण वर्ग में बहिन एवं गोरक्ष प्रांत नगरीय में तरूण वर्ग बहिन ने जीत दर्ज की। बैडमिन्टन के तरूण वर्ग में पहला स्थान काशी प्रान्त, दूसरा स्थान तरूण वर्ग में कानपुर प्रान्त व तीसरा स्थान अवध प्रान्त ने प्राप्त किया। किशोर वर्ग में पहला स्थान कानपुर प्रान्त, दूसरा काशी व तीसरा गोरक्ष प्रान्त, बाल वर्ग में पहला स्थान गोरक्ष प्रांत, दूसरा अवध व तीसरा स्थान कानपुर प्रान्त ने हासिल किया। सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र