दबंगों ने किया मकान व खेतों पर जबरन कब्जा
दबंगों ने किया मकान व खेतों पर जबरन कब्जा

दर-दर की ठोकर खा रहा परिवार, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर। जिले में एक मामला ऐसा प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए उसके मकान एवं खेत पर दबंगों द्वारा किए गए नाजायज कब्जे की शिकायत करते हुए अवैध कब्जे को हटवाकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दावतमई कसार परगना हथगाम निवासी किशन पुत्र रामदीन व उसकी माँ शोभा देवी पत्नी रामदीन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। उसके गांव के ही संतोष सिंह जो दबंग प्रवृत्ति के हैं उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए उसके बंद घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि इतना ही नहीं उक्त दबंग व्यक्ति ने उसकी गाटा संख्या 52 मि. रकबा 0.1860 हेक्टेयर भूमि को भी अवैध तरीके से अपने कब्जे में लेते हुए धान की रोपाई कर दी है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी खागा से की थी और एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल ने पहुंचकर अवैध कब्जे को रुकवाने का प्रयास भी किया था, किंतु इस मामले में धान की फसल रोपाई होने की वजह से मामला जहां का तहां आज भी फंसा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि मकान में अवैध कब्जा होने की वजह से उसकी बूढी मां समेत उसका परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और उक्त दबंग लोगों ने उसके सिर से छत भी छीन ली है। पीड़ित ने ये भी बताया कि उक्त दबंग व्यक्ति ने उसके मकान पर अपने साढ़ू चेतन सिंह व उसकी पत्नी रचना को रख दिया है जिसकी वजह से वह मकान पर नहीं जा पा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उसके मकान एवं खेत को दबंग द्वारा किये गये जबरन कब्जे से मुक्त कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र