पानी के बहाव से कटी सड़क पुलिया कि जेई ने करवा दिया मरम्मत,याता यात हुआ बहाल
असोथर/फतेहपुर।पानी के तेज बहाव से कटी सड़क और पुलिया महीनों से ग्रामीणो कों पीडा दें रही थी जिसकी मरम्मत लोकनिर्माण विभाग के जेई शिवकरन के द्वारा करवाया दी गई है भाजपा नेता प्रधान सरकंडी की पहल पर पुलिया सड़क कि मरम्मत हुई है पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी को जैसे ही जानकारी हुई तत्काल जेशीवी मशीन लगा कर आवा गमन बहाल किया गया।
असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकंडी, में पुलिस चौकी के पूर्व दिशा में लोधन डेरा, के पास माना का डेरा बदलेवा कों जोड़ने वाली सड़क और पुलिया बरसांत में कट गई थी जिसकी मरम्मत कराई गयी है और आवा जाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं नागरिकों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा खास करके किसानों को खेती किसानी के लिए टैक्टर निकालने में सहूलियत होगी पहले
कई किलोमीटर के चक्कर लगाने पड़ते है याता यात ठप हो गया था लोक निर्माण विभाग के जेई शिवकरन का कहना है कि शीघ्र ही सड़क पुलिया को दुरुस्त किया गया है।