बारहवफात बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
बाँदा - गाजे बाजे व वाहनों के जुलूस के साथ इस्लामी झंडा निकाला गया ।रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की पैदाइश के मौके पर पेश इमाम नसीमुद्दीन हाफिज ने कहा रसूल अल्लाह ने हमेशा सच की राह पर चलने और मोहब्बत भाईचारे का का पैगाम दिया। ।सैकडो लोगों की मौजूदगी निकाले गए झंडा जुलूस के मौके पर कोतवाल राजेंद्र सिंह रजावत, कस्बा इंचार्ज सालिक प्रसाद पाठक, उप निरीक्षक रोशनी सेंगर, पुलिस दल मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे। बारहवफात कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने कहा सच्चाई की राह पर चलने का पैगाम देने वाले रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैहिवसल्लम की पैदाइश पर आज पूरा नगर झूम रहा है। याकूब खान ,सज्जाद हाफिज , बुल्लू अली ,रसूल ,
अय्यूब कुरैशी, लाल मिर्जा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, रामबाबू सोनी ,दीपू सोनी, आरिफबेग, हाफिज नसीमुद्दीन, रियाज अहमद, सलमान खान मौजूद रहे।